Dehli
ब्रह्मचारी संतों की गतिविधयों को लेकर दिल्ली में गुजरात के संत की मंत्रणा
संतों की राजनीति में उठापटक का खेल जारी है। इन दिनों ब्रह्मचारियों के अखाड़े में खासी उठापटके की खबर सामने आ मिल रही है। सूत्र बताते हैं कि गुजरात में ब्रह्मचारियों के अखाड़े में चल रही गतिविधियों के संबंध में गुजरात के एक महात्मा को गुजरात के अधिकारियों के साथ दिल्ली तलब किया गया है। सूत्र बताते हैं कि दिल्ली में उच्च अधिकारियों तथा सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ताओं के साथ एक गोपनीय बैठक हुई और गुजरात से जुड़े ब्रह्मचारियों के कारनामों के बारे में जानकारी ली गई। सूत्रों बताते हैं कि जिस संत की दिल्ली में बैठक हुई है उस संत और ब्रह्मचारियों के बीच धर्म को लेकर आपसी खींचतान चल रही है। बताया जाता है कि दिल्ली पहुंचने वाले संत के पास ब्रह्मचारियों के कारनामों से जुड़े कई राज हैं। ऐसे में यदि संत की जुबान खुलती है तो कई के चेहरे से पर्दा उठ सकता है।