Dharam

कुंभ मेले की समय अवधि को लेकर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष और महामंत्री आमने सामने

हरिद्वार। कनखल स्थित श्री उदासीन पंचायती बड़ा अखाड़ा में देर शाम अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री और पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक महंत हरि गिरी महाराज ने उदासीन बड़ा अखाड़ा के वरिष्ठ महन्त रघु मुनि महाराज अखाड़े की रमता पंच के प्रभारी वरिष्ठ महन्त दुर्गादास और अखाड़े के कारोबारी महन्त दामोदर दास आदि के साथ 2 घंटे से ज्यादा समय तक कुंभ मेला की व्यवस्थाओं को लेकर गंभीर विचार-विमर्श हुआ। इस बैठक में कुंभ मेले को लेकर उपजे हालातों पर गहन विचार विमर्श किया गया।

कोविड-19 के कारण राज्य सरकार ने कुंभ की अवधि 4 महीने की बजाए 1 महीने कर दी है उस पर भी इन संतों की बैठक में विचार विमर्श हुआ। दरअसल अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि महाराज ने कुंभ मेला को लेकर राज्य सरकार और राज्य के मुख्य सचिव तथा मेला से जुड़े अधिकारियों को जिस तरह से आड़े हाथों लिया था। उससे विभिन्न अखाड़ों में आपस में मतभेद पैदा हो गए हैं। क्योंकि महन्त हरि गिरि महाराज ने अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में राज्य सरकार को यह लिखकर दे दिया था कि राज्य सरकार कोविड-19 देखते हुए कुंभ को लेकर जो फैसला लेगी उसे अखाड़ा परिषद मानेगी। परंतु अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि कुंभ को लेकर लगातार राज्य सरकार पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं। जबकि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री महन्त हरि गिरि और अन्य अखाड़ों का रवैया राज्य सरकार के पक्ष में दिखाई दे रहा है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक जल्दी ही होने वाली है जिसमें यह सब मुद्दे उठेंगे और अब देखने में आया है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और महामंत्री अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए लॉबिंग करने में लगे हैं। इसी कड़ी में महन्त हरि गिरि ने श्री पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा के वरिष्ठ महंतों से संपर्क किया। जबकि परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि बैरागी संतों के साथ खड़े हैं। इस तरह अखाड़ा परिषद साफ-साफ बटी हुई की नजर आ रही है। वही एसएमजेएन पीजी कॉलेज में निरंजनी अखाड़ा की छावनी में जाकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक अमरीश कुमार ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि से मुलाकात की और उनके राज्य सरकार के खिलाफ कुंभ को लेकर दिए गए बयान पर गंभीर मंत्रणा की। अमरीश कुमार कुंभ को लेकर कांग्रेस के श्वेत पत्र की समिति के वरिष्ठ सदस्य हैं और अमरीश कुमार ने बताया कि अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान कुंभ को लेकर दे दिया गया है हम इसका स्वागत करते हैं। उन्होंने सच्चाई को सामने रखा है और कांग्रेस अपने श्वेत पत्र में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के बयान को शामिल करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button