अमित शाह ने हरीश रावत पर साधा निशान, दी सीधी बहस की चुनौती
देहरादून। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देहरादून में मुख्यमंत्री घस्यारी योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने देहरादून के बन्नू ग्राउंड में जनता को संबोधित करते हुए अपने 30 मिनट के भाषण में अधिकतर समय पूर्व सीएम हरीश रावत पर निशाना साधा।
शनिवार को देहरादून में जनता को संबोधित करते हुए अमित शाह ने हरीश रावत को जमकर आड़े हाथों लिया। अमित शाह ने हरीश रावत के कार्यकाल के दौरान शुक्रवार को छुट्टी कर ले और नेशनल हाईवे नमाज पढ़ने के लिए खाली करवाने का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हरीश रावत को अपना स्टिंग ऑपरेशन भी देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस देवभूमि का विकास नहीं कर सकती है। उत्तराखंड में विकास की बयार तभी आई, जब जनता ने पूर्ण बहुमत की भाजपा की सरकार बनाई। कोरोना से बचाव के लिए टीके की पहली डोज का शत-प्रतिशत टीकाकरण पूरा करने वाले राज्यों में से एक उत्तराखंड है। अमित शाह ने हरीश रावत के स्टिंग ऑपरेशन का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा है कि हरीश रावत को अपना स्टिंग ऑपरेशन भी देखना चाहिए। दरअसल, हाल ही में हरीश रावत ने अपनी फेसबुक पर लिखकर भाजपा को चुनौती दी, हो जाए एक बार। अमित शाह ने पूर्व सीएम हरीश रावत पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने डेनिश और नकली शराब बिकवाई और उनकी सरकार में घपले-घोटाले भी हुए। अमित शाह ने हरीश रावत को चुनौती देते हुए कहा कि वो किसी भी चौराहे पर चर्चा कर लें, उनको चुनौती है। इसके अलावा अमित शाह ने पूर्व की कांग्रेस सरकार और हरीश रावत पर भ्रष्टाचार व घोटाले को लेकर भी कई सवाल खड़े किए है। अमित शाह ने कहा कि पिछले पांच सालों में बीजेपी सरकार ने उत्तराखंड में 85 हजार करोड़ रुपए की योजनाएं शुरू की, लेकिन 10 सालों में कांग्रेस सरकार कितना काम कर पाई, इसका उन्हें हिसाब देना चाहिए। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गरीब के घर आते हैं और उनका दर्द भी जानते हैं, लेकिन कांग्रेस केवल चुनाव के समय आती है और उसी समय नए कपड़े सिलवा लेती है। अमित शाह ने कहा कि वह हरीश रावत को चुनौती देते हैं कि कहीं पर सार्वजनिक जगह पर विकास कार्यों को लेकर बहस कर ले।