ट्रक की टक्कर से कार सवार सिपाही की मौत
हरिद्वार। कोतवाली मंगलौर में तैनात सिपाही की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। सिपाही अपनी कार से शुक्रवार की सुबह हरिद्वार किसी काम से आ रहा था। कोर कॉलेज के सामने से आ रहे एक तेज ट्रक ने सिपाही की कार अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सिपाही ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कोतवाली मंगलौर मे तैनात सिपाही धीर सिंह आज अपनी स्विफ्ट कार से किसी काम के लिए हरिद्वार आ रहा था। सिपाही जब कोर कॉलेज के पास पहुंचा तो ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक चालक फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। सिपाही की मौत होने से पुलिस विभाग में शोक व्याप्त है।