ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एम्स रेफर

हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात रानीपुर झाल के पास बाइक सवार को ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में युवक को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, देर रात करीब 12 बजे सतीश कुमार निवासी बहादराबाद अपनी बाइक पर हरिद्वार से घर जा रहा था। रानीपुर झाल के पास पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसको जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची 108 उसे जिला चिकित्सालय ले गई, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया।
थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा ने बताया कि टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। युवक को टक्कर मारने वाले की पहचान कर जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।