पैसों की किल्लत में दोस्तों ने चोरी किया था ट्रक, गिरफ्तार
हरिद्वार। भगवानपुर पुलिस ने ट्रक चोरी करने वाले दोनों आरोपितों को ट्रक के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।
थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि विगत दिनों मंजीत सिंह पुत्र सूबे सिंह निवासी लक्ष्मी लॉजिस्टिक किशनपुर ने थाने पर तहरीर में कहा था 6 मार्च को किशनपुर में स्पोटोन लॉजिस्टिक के बाहर उसके ट्रक 407 नं0 यूके 08 सीबी-3042 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया है जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
पुलिस टीम को सूचना मिली कि किशनपुर भगवानपुर से चोरी हुआ ट्रक शुगरमिल कॉलोनी देवंबद में खड़ा हुआ है। इस पर पुलिस टीम तत्काल देवबंद के लिए रवाना की गयी, लेकिन इसी बीच आरोपित चोरी हुए ट्रक को उक्त स्थान से हटाकर कही और ले जाने लगे। इसका पीछा करते-करते हुए पुलिस ने उक्त ट्रक को दौडबसी तिराहा भगवानपुर से आरोपित को सुमित उर्फ गंगा पुत्र राजेन्द्र सैनी व अमन चौधरी पुत्र साहब सिंह निवासीगण ग्राम इब्राहिमपुर देह थाना गंगनहर को ट्रक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह दोनों दोस्त हैं। आरोपित सुमित सैनी ने बताया कि वह महालक्ष्मी लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट में पिछले कई माह से कार्य करता था। बाद में उसने काम छोड़ दिया। बाद में पैसों की जरूरत के चलते दोनों ने प्लान बनाया और रविवार को हमने डुप्लीकेट चाबी से ट्रक को स्टार्ट कर वहां से फरार हो गये। इसके बाद उन्होंने ट्रक को सुनहरा के पास आम के बगीचे में छिपा दिया और अगले दिन दोनों ने गाड़ी के पिछले दोनों पल्ले उतार लिये और कुछ एंगल भी तोड़कर पन्नी सहित वहीं छिपा दी। इसके बाद वह गाड़ी को बेचने के लिए देवबंद से सहारनपुर गये, जहां एक व्यक्ति से गाड़ी बेचने की बात तय हुई थी।आज वह ट्रक को बेचने के लिए जाते समय पकड़े गये।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पीड़ी भट्ट, सीआईयू एसआई रणजीत सिंह तोमर, एसआर्ठ विपिन कुमार, दीपक चौधरी, प्रवीन बिष्ट, आशीष शर्मा, कर्मवीर सिंह, सिपाही सुधीर चौधरी, चालक लाल सिंह, भूपेन्द्र सिंह, सचिन, ललित,