health

मेथीः कई बीमारियों की अचूक दवा

  1. त्वचा की सुन्दरताः-
    मेथी के ताजे पत्ते पीस कर चेहरे पर लगायें, ड्राइनेस, पिंपल्स, रिंकल्स, रेशेज आदि की समस्या दूर होती है तथा त्वचा चमकदार, सुंदर और मुलायम हो जाती है।
  2. गठिया, वात और जोड़ों का का दर्दः-
    रोज सुबह मुँह धोने के बाद दो चम्मच मेथी बीज को अच्छी चबा-चबा कर खाएँ। कुछ ही दिनों में दर्द खत्म हो जाएगा।
  3. मधुमेह (डायबिटीज)ः‘-
    रात को एक कप पानी में एक चम्मच डाल कर रख दें। सुबह कप के पानी को पीकर भीगी हुई मेथी को खाएँ। डायबिटीज में आराम मिलेगा।

4- साइटिका और कमर दर्दः-
एक ग्राम मेथी दाना पाउडर और सौंठ पाउडर को थोड़े गर्म पानी के साथ दिन में दो-तीन बार लेना साइटिका और कमर दर्द में फायदेमंद होता है।

Vaid Deepak Kumar
Adarsh Ayurvedic Pharmacy Kankhal Hardwar aapdeepak.hdr@gmail.com
9i97902760

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button