Haridwar
गुरुकुल विवि के प्रोफेसर की कार को बस ने मारी टक्कर, कार पलटी, बड़ा हादसा टला
हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी अंडरपास से निकलते समय ज्वालापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज की बस ने गुरुकुल विवि के प्रो. की कार में टक्कर मारी दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार मौके पर पलट गयी। कार पलटने पर उसमें सवार गुरुकुल विवि के प्रो. एमके वर्मा उसमें फंस गए। बामुश्किल राहगीरों ने उन्हें कार से बाहर निकाला। इस दौरान मौके पर काफी भीड़ा इकट्ठा हो गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्यवाही शुरू की।