भारत ने टॉस जीता, गेंदबाजी चुनी, तीन तेज गेंदबाजों से हुई शुरुआत
27 सितंबर यानी आज शुक्रवार से भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत हुई है। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है। पहला मुकाबला रोहित एंड कंपनी ने 280 रन से अपने नाम किया था। बांग्लादेश के लिए भी यह मैच बेहद जरुरी बताया जा रहा है। अगले साल होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में बने रहने के लिए बांग्लादेश को हर हाल में जीत जरूरी है।पहला यह कि पहले गेंदबाजी करना और फिर उसी प्लेइंग-11 पर टिके रहना। पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही कहा जा सकता है। क्योंकि पिच थोड़ी नरम दिख रही है और बल्लेबाजी करना आसान टास्क नहीं हैं। ओवरकास्ट कंडीशन और बारिश के बाद पिच में नमी की वजह से तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलेगी। लेकिन भारत को तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेलते देखना बहुत दिलचस्प होगा।
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शदमान इस्लाम, जाकिर हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, हसन महमूद, खालिद अहमद।
भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। रोहित ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी कुलदीप या अक्षर दोनों में से किसी को मौका नहीं मिला है।