BLOG

Jawaharlal nehru rastriya yuva kendra ki balikao ko ankpatra evam samman Patra kiye vitrit

आज दिनांक 2 अप्रैल 2024 को संस्था के अन्तर्गत निशुल्क शिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओ को अंक पत्र एवं पुरस्कार वितरण किये गये। संस्था के सभी पदाधीकारीगण व अतिथियो द्वारा बालिकाओ का हौसला बढाते हुए प्रशस्ति पत्र व अंक तालिका प्रदान की। इस अवसर पर पदाधीकारीगण पदम प्रकाश शर्मा सुखबीर सिंह, चौहान जी,डाॅ हिमान्शु व अतिथि गण विनीत धीमान, कुलदीप खण्डेलवाल बालियान जी आदि उपस्थित रहे। बालिकाओ के सम्मान मे दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी पढने वाली बालिकाओ के लिए की गई। सभी आगन्तुको ने सभी बालिकाओ के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button