Haridwar

Jawaharlal nehru rastriya yuva kendra ne sthapna divas manaya

हरिद्वार 23 अप्रैल । भगत सिंह चौक स्थित जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र ने आज अपना 19वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाते हुए क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया तथा व्यावसायिक एवं तकनीकी शिक्षा के साथ बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए जलवायु परिवर्तन पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया जिस पर युवाओं से अपने -अपने विचार आमंत्रित किए गए हैं।
अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र के अध्यक्ष पं. पदम प्रकाश शर्मा ने कहा कि यह संस्था वर्ष 2005 से लगातार युवा प्रतिभाओं के परिष्करण के क्षेत्र में कार्य कर रही है लेकिन बदलते प्राकृतिक वातावरण और युवा वर्ग की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए संस्था ने युवा प्रतिभा परिष्करण के साथ ही भविष्य निर्माण और जलवायु परिवर्तन पर भी कार्य करना प्रारंभ कर दिया है जिससे युवा वर्ग उत्साहित है और निकट भविष्य में यह संस्था युवा वर्ग के लिए भविष्य निर्माण के क्षेत्र में काफी उपयोगी सिद्ध होगी । मुख्य अतिथि बृजेंद्र सिंह परिहार ने नेहरू युवा केंद्र के नवोन्वेषक अध्यक्ष पं. पदम प्रकाश शर्मा एवं सचिव सुखबीर सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक संस्था को अपने कार्यक्रमों में समयानुकूल परिवर्तन करना चाहिए और यह संस्था अपने उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर है। अतिथि ज्ञानेंद्र सिंह परिहार ने प्रतिभागियों को पुरस्कार देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर ओ.पी. चौहान, हिमांशु द्विवेदी, श्रीमती अंजू द्विवेदी, कुलदीप सिंह तथा सुमित्र पांडे सहित संस्था के सहयोगी 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button