Politics
जानिए किन विधायकों को टिकट कटने से होना पड़ा मायूस

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए अपनी 59 उम्मीद्वारों की पहली सूची जारी कर दी है। शेष 11 नामों का भी शीघ्र ऐलान होने की संभावना है। 59 में भाजपा ने 10 सिटिंग विधायकों के टिकट काटे हैं।
कौन हैं टिकट से वंचित रहने वाले नेताः-
- थराली से मुन्नी देवी
- कर्णप्रयाग से सुरेंद्र नेगी
- खानपुर से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन
- अल्मोड़ा से रघुनाथ चौहान
- पौड़ी से मुकेश कोली
- द्वाराहाट महेश नेगी
- काशीपुर से हरभजन सिंह चीमा
- गंगोलीहाट से मीना गंगोला
- यमकेश्वर से ऋतु खंडूड़ी
- कपकोट से बलवंत भौर्याल