फर्जी किसान मामले में ब्रह्मचारी मुक्तानंद के खिलाफ जांच के आदेश
हरिद्वार। अग्नि अखाड़े के ब्रह्मचारी मुक्तानंद के खिलाफ फर्जी किसान मामले में कलेक्टर ने तहसीलदार को जांच के ओदश दे दिए हैं।
बता दें कि ब्रह्मचारी मुक्तानंद ने स्वंय को किसान दर्शाया हुआ है। इसी मामले में फर्जी किसान होने का आरोप लगाते हुए स्वामी रूद्रानंद गिरि ने कलेक्टर को इसकी शिकायत की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर से तहसीलदार को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
बता दें कि गुजरात में कानून के मुताबिक गुजरात का निवासी ही जिसके पास पुरखों से खेती की जमीन चली आ रही है, किसान होता है। वहीं जमीन का हस्तांतरण भी खून के रिश्ते को ही किया जा सकता है। वहीं खेती की जमीन का धारक ही खेती की जमीन को खरीद सकता है। ऐसे में ब्रह्मचारी मुक्तानंद ने स्वंय को किसान दर्शाया हुआ है। जिसके संबंध में जांच के ओदश दे दिए गए हैं। जिससे ब्रह्मचारी मुक्तानंद की मुसीबतें बढ़ सकती हैं।