भारत के पहले अंतरिक्ष मानव मिशन में जाने वाले यात्रियों को किया गया सम्मानित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत के पहले अंतरिक्ष मानव मिशन पर जाने वाले चार भारतीयों को सम्मानित किया है। अंतरिक्ष में जाने वाले अंतरिक्ष यात्रियों में ग्रुप कैप्टन प्रशांत नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला का नाम शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने आज मंगलवार को केरल के तिरुवनंतपुरम पहुंचे, जहां उन्होंने विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र का दौरा किया और भारत के पहले अंतरिक्ष मानव मिशन गगनयान की तैयारियों की समीक्षा हुई। इस दौरान इसरो प्रमुख एस सोमनाथ, केरल के सीएम पी विजयन और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी मौजूद रहे। यह गगनयान मिशन देश का पहला मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन है, इसके अंतर्गत चार अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजा गया जाएगा और इस मिशन को अगले साल के आखिर या 2025 की शुरुआत तक भेजा जा सकता है। 2024 में मानव रहित परीक्षण उड़ान अंतरिक्ष में भेजने का लक्ष्य है, जिसमें एक व्योममित्र रोबोट भेजा जाएगा।