शांतिकुंज ने पीड़ितों में राहत सामग्री बांटी
हरिद्वार। कनखल के बजरी वाला क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व आगजनी की दुर्घटना हुई। इसमें अनेक लोगांें की झोपड़ियां एवं अन्य सामान जलकर राख हो गयी थी। इसका संज्ञान लेते हुए पीड़ितों की सेवा में तत्पर रहने वाले शांतिकुंज परिवार ने पीड़ित परिवारों तक अपनी संवेदना के साथ राहत सामग्री पहुंचाने में सक्रिय हो गया।
राहत टीम को विदा करते हुए गायत्री परिवार अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं शैलदीदी ने कहा कि हमारी संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ है। हमारे आराध्यदेव गुरु ने जो सेवा का सूत्र दिया है, उसे शांतिकुंज नियमित रूप से करता आ रहा है। गुरुदेव ने पीड़ितों की सेवा को पुण्यदायी कार्य कहा है।
प्रमुखद्वय के निर्देशन में शांतिकुंज आपदा प्रबंधन टीम पीड़ितों में राहत सामग्री वितरित की। आगजनी से पीड़ित करीब 45 परिवारों तक राहत कीट वितरित कर शांतिकुंज टीम लौटी। राहत कीट में कंबल, तिरपाल, बर्तन, महिलाओं-पुरुषों एवं बच्चों के कपड़े तथा कच्चा राशन आदि शामिल था। साथ ही सभी पीड़ित परिवारों को भोजन के पैकेट भी दिये गये। शांतिकुंज की राहत टीम में विष्णु मित्तल, जमुना विश्वकर्मा, मंगलसिंह गढ़वाल, नरेन्द्र ठाकुर, भूषण साहू आदि शामिल रहे।