सूर्य खन्ना को मिले तीन एकेडमिक अवार्ड
हरिद्वार। वरिष्ठ पत्रकार डा. रमेश खन्ना के पौत्र सूर्य खन्ना पुत्र आदित्य खन्ना को सभी विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए ऑल राउण्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। सूर्य खन्ना ने अपनी कड़ी मेहनत के कारण तीन एकेडमिक अवार्ड भी अपने नाम किए हैं। डीपीएस में पढ़ने वाला सूर्य खन्ना तीन वर्षों से लगातार स्कॉलर बैच पर अपना कब्जा जमाए हुए था। इस बार भी चौथे वर्ष में सूर्य खन्ना ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। जिस कारण सूर्य खन्ना को ब्लू कोट प्रदान किया गया। इस वर्ष सूर्य खन्न ने एक और उपलब्धि अपने नाम करते हुए स्कूल में भी टॉप किया है।
सूर्य खन्ना की इस उपलब्धि पर जहां परिवार के लोग खुश हैं वहीं पत्रकारों व कई समाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने सूर्य खन्ना की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए अपना आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
कामना की है।