Haridwar
दिव्य हरिद्वार समाचारपत्र की स्वामी जितेन्द्री ने हरिद्वार की सीबीएसई कक्षा दस की टाप छात्रा का अभिनंदन किया
दिव्य हरिद्वार समाचारपत्र की स्वामी जितेन्द्री ने अपने निवास स्थान पर बीएमएल मुंजाल ग्रीन मिडोज स्कूल की कक्षा दस की छात्रा समृद्धि विश्वकर्मा का मिठाई खिलाकर स्वागत व अभिनंदन किया। समृद्धि विश्वकर्मा ने उत्तराखंड की सीबीएसई कक्षा दस की टाप पांच मे 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य का और अपने स्कूल का मान व गौरव बढाया । समृद्धि ने इसका श्रेय अपने माता पिता व अपने शिक्षको को दिया कि उनके आशिर्वाद व समर्पण से ही सफल हो पायी।