BLOG
उत्तराखंड ब्राह्मण महासभा ने भगवान परशुराम घाट पर भगवान परशुराम का अवतरण दिवस मनाया|
उत्तराखंड ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पंडित पदम प्रकाश शर्मा द्वारा भगवान परशुराम घाट पर शंकराचार्य चौक के पास भगवान परशुराम की मूर्ति पर माल्या अर्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर पंडित पदम प्रकाश ने समस्त ब्राह्मण समाज का आवाहन किया की हरिद्वार की पवित्र भूमि परशुराम भवन चैरिटेबल ट्रस्ट के अंतर्गत एक भव्य धर्मशाला का निर्माण हो पंडित पदम प्रकाश ने कहा परशुराम हमारे आराध्य देव है जो भगवान विष्णु के रूप में छठे अवतार के रूप में चिरंजीवी के रूप में आज भी हमारे बीच है| जिन्हे शस्त्र और शास्त्र दोनों का ज्ञान है इन्होंने ब्राह्मण जाति के उत्थान की रक्षा की है इस अवसर पर गंगा सेवा दल के अध्यक्ष उज्ज्वल पंडित, आशुतोष तुम्बडिया, विनीत धीमान भानु प्रताप कॉल, दिनेश शर्मा रवि शर्मा| कुलदीप आदि उपस्थित रहे|