Haridwar

तेजेन्दर कौर ने लगाए निरंजनी के आचार्य पर गंभीर आरोप

हरिद्वार। अग्नि अखाड़े के ब्रह्मलीन आचार्य महामण्डलेश्वर स्वमी रसानंद महाराज की विधवा तेजेन्दर कौर ने श्री ंपंचायती अखाड़ा निरंजनी के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज स्वामी रसानंद महाराज की सम्पत्ति को जालसाजी कर खुर्दबुर्द करने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति, प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है।
उक्त संबंध में शनिवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए तेजेन्दर कौर ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद भी स्वामी कैलाशानंद ने स्वामी रसानंद की जमीन को बेचा तथा करीब 23, 24 रजिस्ट्री करा दी। उन्होंने आरोप लगाया कि स्वामी कैलाशानंद अपराधिक प्रवृत्ति के हैं तथा नेताओं की आड़ लेकर गुण्डों का संरक्षण देने का कार्य करते हैं। उन्होंनें कहाकि आशीष शर्मा व जतिन हांडा भी स्वमी कैलाशानंद के साथ मिले हुए हैं तथा आशीष शर्मा श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के संत सुधीर गिरि की हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है। उन्होंने कहाकि सारे सबूत देने के बाद भी पुलिस प्रशासन स्वामी कैलाशानंद व अन्य पर धोखाधड़ी का मुकद्मा दर्ज कर कर रहा है। पुलिस प्रशासन इनके दबाव में है। इतना ही नहीं स्वामी रसानंद महाराज की भूमि पर एक पुलिस अधिकारी ने अपना मकान भी बनाया हुआ है। उन्होंने बताया कि कमीश्नर के आदेश के बाद भी पुलिस मुकद्मा दर्ज नहीं कर रही है। उन्होंने कहाकि कूटरचना कर स्वामी कैलाशानंद ने स्वामी रसानंद की सम्पत्ति में अपना नाम दाखिल खारिज करवा लिया था। जिस पर कमीशनर ने स्वमी कैलाशांनद के खिलाफ आदेश पारित किया। जिसके बाद उनका नाम खसरा-खर्तानी से काटा गया। उन्होंने कहाकि कमीशनर का आदेश आने के बाद भी आशीष शर्मा व जतिन हांडा ने एक पुलिस अधिकारी को जमीन बेची। उन्होंने कहाकि उनकी कहीं भी सुनवायी नहीं हो रही है। सरकार को इस मामले की सीबीआई जांच कराकर दूध का दूध और पानी का पानी करना चाहिए। उन्होंने कहाकि मामले की यदि सरकार जांच नहीं करवाती है तो उन्हें इच्छा मृत्यु की इजाजत दी जाए। साथ ही यदि एक सप्ताह के अंदर स्वामी कैलाशानंद, आशीष शर्मा, जतिन हांडा व उनके गुर्गों के खिलाफ यदि कुमद्मा दर्ज नहीं होता है तो वे सोमवार से देहरादून के गांधी पार्क में भूख हड़ताल करने को बाध्य होंगी। साथ ही स्वामी कैलाशानंद के कच्चंे चिट्ठों का प्रचार करूंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button