Haridwar
तीन बाइक सवारों को कार ने उड़ाया, घटना सीसीटीवी में कैद
हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के शाहपुर शीतला खेड़ा में तीन बाइक सवारों को एक कार ने टक्कर मारकर हवा में उड़ा दिया। कार और बाइक के बीच हुई भीषण टक्कर की तस्वीरंे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद हो गई। मौके पर भारी भीड़ हुई जमा हो गई। स्थानीय लोगो ने कार और बाइक की टक्कर की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। घायलों के नाम शाहीन, आरिफ व उनकी मां यास्मीन निवासी ग्राम सुल्तानपुर कुन्हारी बताए गए है। एक अन्य बाइक पर सवार, टिकोला ग्राम निवासी जागता और अरविंद भी हुए घायल। जबकि ग्राम बादशाहपुर निवासी कादिर और आशु को भी कार सवार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लिया है। कार चालक ज्वालापुर के ग्राम सराय का रहने वाला बताया गया है।