प्रेमी चालक के साथ किया पति की हत्या का प्रयास, प्रेमी पकड़ा, पत्नी फरार
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर में ट्रेवल्स व्यवसायी ने कोर्ट के आदेश पर अपनी पत्नी व चालक पर अवैध सम्बंधों के चलते उसको जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाया है। आरोप है कि पत्नी बच्चों को लेकर घर से सोने-चांदी के जेवरात, लैपटॉप, लाखों की नगदी, एटीएम कार्ड आदि माल समेट कर फरार हो गयी। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर ट्रेवल्स व्यवसायी अशोक कुमार पुत्र स्व. दयाल राम गुप्ता निवासी राजा गार्डन, जगजीतपुर कनखल ने तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि उसका गंगा टूर एण्ड ट्रेवल्स का व्यवसाय है। जोकि पिछले 10-12 सालों से डायबिटिज से पीडि़त है। उसने अपनी देखभाल व चालक के तौर पर विवेक विश्नोई उर्फ रवि पुत्र त्रिलोकी नाथ विश्नोई निवासी सुभाषनगर, ज्वालापुर को रखा हुआ है। जिसका उसके घर में आना जाना रहा, इसी दौरान विवेक विश्नोई ने उसकी पत्नी प्रगति गुप्ता से नजदीकी बनाते हुए अवैध सम्बंध बना लिए। दोनों ने अपने अवैध सम्बंधों के चलते उसको रास्ते से हटाने के लिए योजनाबंद तरीके से उसको 05 अप्रैल 21 को सुबह दूध में नशीली दवा पिला दी दूध पीने के बाद वह अर्द्धमूर्छित अवस्था में पहुंच गया। जिसके बाद वह उसे चौकअप कराने के बहाने कार में डालकर पथरी रौ पुल से गढमीरपुर जाने वाले नहर पटरी पर ले गए, गाड़ी में पीछे की सीट पर उसकी पत्नी ने अपनी चुन्नी से उसका गला घोट कर जान से मारने का प्रयास किया। उसने झटपटहट से अपने पैर से खिड़की खोलकर बाहर कूदने का प्रयास किया। जिसको देखकर राहगीरों को शक हुआ और कार का पीछा कर ओवरटेक कर रोक लिया। जिन्होंने 100 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सुमन नगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और चौकी ले गयी, जहां से उनको कोतवाली रानीपुर ले जाया गया। जहां उसके द्वारा घटना की तहरीर दी गयी। जिसपर पुलिस ने चालक विवेक विश्नोई को हवालात में डाल दिया।