Roorkee
महिला ने भिखारी को दिए पैसे और फिर में लगा दी छलांग
रुड़की में फुटपाथ पर बैठे भिखारी को खाने के लिए पैसे देकर महिला ने गंगनहर में छलांग लगा दी। जैसे ही महिला गंगनहर में कूदी, उसे बचाने के लिए एक युवक ने भी छलांग लगा दी। कड़ी मशक्कत के बाद युवक महिला को बचाने में कामयाब रहा। बेहोशी की हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रुड़की के गणेशपुर पुल से एक महिला ने अचानक गंगनहर में छलांग लगा दी। महिला को डूबता देख लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। इसी बीच एक युवक ने महिला को बचाने के लिए गंगनहर में छलांग लगा दी और सकुशल उसे बाहर निकाला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि महिला ने गंगनहर में छलांग लगाने से पहले फुटपाथ पर बैठे भिखारी को खाने के लिए 30 रुपए दिए थे।