Breaking News
देह व्यापार में शामिल 7 काॅलगर्ल समेत 9 पकड़े
हरिद्वार। तीर्थनगरी में देह व्यापार का धंधा इन दिनों जोरों पर है। पुलिस ने एक होटल पर छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए सात काॅलगर्ल समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा अपर रोड स्थित एक होटल में देह व्यापार किए जाने की सूचना मिली। होटल मालिक अपने होटल में देह व्यापार का धंधा कॉल गर्ल के माध्यम से चला रहा था। पुलिस ने छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हरिद्वार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें सात काॅलगर्ल व दो अन्य आरोपी शामिल है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।