Uncategorized

आदेश त्यागी एनयूजे के अध्यक्ष और शिवा अग्रवाल महासचिव चुने गए

हरिद्वार। पत्रकारों की प्रमुख संस्था एन यू जे की हरिद्वार जिला इकाई की आमसभा में रविवार को आर्य नगर स्थित एक होटल में संपन्न हुई। आम सभा में सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार और प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष आदेश त्यागी को यूनियन का नया जिला अध्यक्ष तथा शिवा अग्रवाल को महासचिव चुना गया । दोनों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी साथियों को साथ लेकर चलने और पत्रकार हितों के लिए काम करने का संकल्प दोहराया।
यूनियन के संरक्षक प्रोफ़ेसर पीएस चौहान की देखरेख में संपन्न हुई आम सभा की बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष राहुल वर्मा और महासचिव संदीप रावत ने अपने कार्यकाल का ब्यौरा प्रस्तुत किया ।
सभी वक्ताओं में राहुल वर्मा और संदीप रावत के कार्यकाल को उत्कृष्ट बताते हुए दोनों की मुक्त कंठ से सराहना की और उम्मीद जताई कि नए पदाधिकारी भी उनकी ही तर्ज पर संगठन की मजबूती के लिए काम करते रहेंगे। नए जिलाध्यक्ष आदेश त्यागी और महासचिव शिवा अग्रवाल ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए हर संभव प्रयास करेंगे । पत्रकारों की समस्याओं को जिला प्रशासन और सरकार के समक्ष मजबूती से उठाया जाएगा। यूनियन और प्रेस क्लब के बीच समन्वय और बेहतर करते हुए पत्रकार हितों के लिए अपेक्षित कार्यक्रम किए जाएंगे ।
इस दौरान प्रोफ़ेसर पीएस चौहान, सुनील दत्त पांडे, प्रेस क्लब अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया, पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, राजेन्द्र नाथ गोस्वामी, पूर्व महामंत्री धर्मेंद्र चौधरी, यूनियन के पूर्व जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह, बालकृष्ण शास्त्री, अमित शर्मा सहित कई अन्य वक्ताओं ने विचार रखे।
इस दौरान देवेंद्र शर्मा, सुनील पाल, डॉक्टर योगेश योगी, राव रियासत पुंडीर, प्रतिभा वर्मा, शैलेंद्र ठाकुर, गौरव कश्यप, शमशेर बहादुर बम, आनंद गोस्वामी, वीरेंद्र कुमार, काशीराम सैनी, गणेश वैद्य, एमएस नवाज, मुदित अग्रवाल, प्रदीप गर्ग, सुनील कुमार, पुलकित शुक्ला, दीपक मौर्य, संतोष कुमार, सुरेंद्र कुमार शर्मा, सुमित यसकल्याण, राधेश्याम विद्याकुल, राहुल चौहान, संदीप शर्मा, अश्विनी बिश्नोई, सचिन कुमार,प्रवीण पेंगवाल, स्वरूप पुरी, सचिन सैनी, शिवकुमार शर्मा, अनूप कुमार, पुष्पराज धीमान, महावीर नेगी, विकास चौहान आदि समेत बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button