BLOG
हाथी ने युवक को कुचला
वन विभाग की बड़कोट रेंज के अंतर्गत लालतप्पड़ क्षेत्र में अचानक हाथी ने एक युवक पर हमला कर दिया। इस हमले में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना शुक्रवार देर रात की है। जब युवक बाजार से घर से लौट रहा था। तभी अचानक हाथी ने उस पर हमला कर दिया। घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृतक का पंचनामा भरकर शव को परिजनों को सौंप दिया। बड़कोट वन रेंज अधिकारी धीरज रावत ने बताया कि देर रात 15 वर्षीय इस्लामु को हाथी ने मार दिया। इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को भी दे दी गई है।