Uttarakhand
कापड़ी जीते, सीएम धामी हारे, अब कौन बनेगा मुख्यमंत्री
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गए हैं। इस सीट पर कांग्रेस के भुवन कापड़ी ने जीत हासिल की है। ऐसे में सरकार चाहे किसी भी दल की बने, पर इतना तय है कि उत्तराखंड में अभी तक कोई भी सिगिंट सीएम चुनाव में उतरकर प्रदेश का सिरमौर नहीं बन पाया। उत्तराखंड की जनता ने विधानसभा चुनाव में किसी सिटिंग मुख्यमंत्री को नहीं जिताया। कयास लगाए जा रहे थे कि यदि भाजपा सत्ता में आती है तो सीएम पुष्कर सिंह धामी ही होंगें, किन्तु सीएम धामी के चुनाव हारने के साथ ही सभी कयासों पर पानी फिर गया है। अब य िदेखना दिलचस्प होगा की सत्ता की बागडोर भाजपा संगठन किसके हाथों में सौंपता है।