Haridwar
ठेले वाले को रिकवरी वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर के समीप एक रिकवरी वाहन ने फलों का ठेला लगाने वाले को टक्कर मार दी। जिस कारण से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
जानकारी के मुताबिक ज्वालापुर के मोहल्ला पांवधोई में शनिवार की दोपहर एक व्यक्ति ठेले पर फल लेकर बेच रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक रिकवरी वाहन ने ठेले में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ठेले वाले ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक का नाम जाकिर पुत्र महमूद निवासी मोहल्ला पांवधोई ज्वालापुर बताया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि रिकवरी वाहन का चालक मौका पाकर फरार बताया जा रहा है।