गहरे विवाद की ओर बढ़ रहा निरंजनी अखाड़ा
हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि की मौत के बाद निरंजनी अखाड़े में विवाद की संभावनांएुं गहराती जा रही हैं। नरेन्द्र गिरि के उत्तराधिकारी के रूप में बाघम्बरी गद्दी पर बलवीर पुरी की ताजपोशी होने के बाद विवाद और गहराता जा रहा है। बलवीर पुरी को बाघम्बरी का उत्तराधिकारी बनाए जाने के विरोध मंें स्वामी मदन मोहन गिरि प्रयागराज हाईकोर्ट में याचिका दायर कर चुके हैं।
मदन मोहन गिरि महाराज द्वारा याचिका दायर करने के बाद अब निरंजनी के अन्य नागा संन्यासियों में हिम्मत आ गयी है। वह भी अब इस निर्णय का विरोध करने लगे हैं। निरंजनी अखाड़े के ऐसे सैंकड़ों सत हैं जिन्होंने मदन मोहन गिरि महाराज के कदम का स्वागत करते हुए उन्हें अपना समर्थन दिया है। मदन मोहन गिरि महाराज को समर्थन में अब संतों के पत्र आने शुरू हो गए हैं। जिसके साथ वे अपना आधार कार्ड भी संलग्न कर भेज रहे हैं। अभी तक सैंकड़ों संतों का उन्हें समर्थन मिल चुका है और यह सिलसिला लगातार जारी है। अब संत बाघम्बरी गद्दी पर बलवीर पुरी को महंत बनाए जाने के विरोध में इकट्ठा होना शुरू हो गए हैं। ऐसे में यदि संतो ंकी बड़ी संख्या मैदान में खुलकर सामने आ जाती है तो अखाड़े के लिए मुश्किल हो सकती है। जिस प्रकार से संतों का उन्हें समर्थन मिल रहा है, उसको देखते हुए विवाद गहरा सकता है।..