Dharam
स्वामी रूद्रानंद हत्याकांड़ः जांच को चार टीम गठित

स्वामी रूद्रानंद गिरि की हत्या मामले का पटाक्षेप करने के लिए पुलिस ने जांच टीमों का गठन किया है। जांच टीमो के गठन होने से हत्याकांड़ की सच्चाई अब सामने आ सकेगी।
बता दें कि स्वामी रूद्रानंद गिरि शिष्य स्वामी परमेश्वरानंद गिरि की लाश 4 मार्च को राजकोट गुजरात के समीप जैतपुर में मिली थी। हत्यारों ने स्वामी रूद्रानंद को बांधकर बुरी तरह से पीटकर उनकी हत्या की थी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और स्वामी रूद्रानंद को 6 मार्च को उन्हीं के आश्रम में समाधि दी गयी। स्वामी रूद्रानंद गिरि की हत्या के बाद संत समाज में सनसनी फैल गयी थी। सूत्रों के मुताबिक हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए गुजरात पुलिस ने एसआईटी की चार टीमें गठित की हैं। जो की हत्याकांड से पर्दा उठाएंगी।