आगे बढ़ने के लिए राजनीति के बदले हालातों के अनुसार स्वंय को बदले सैनी समाजः गहलौत
हरिद्वार। राजस्थान के जोधपुर व आल इंडिया गणतांत्रिक समाज संगठन के संयोजक रणछौड़ सिंह गहलौत रविवार को सैनी आश्रम में अपने साथियों सहित पहुंचे, जहां पर हरिद्वार सैनी समाज के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए रणछौड़ सिंह गहलौत ने कहाकि हमारा समाज राजनीतिक व सामाजिक रूप से पिछड़ गया है। आज हम बहुतायत होते हुए भी लोकसभा, विधानसभा में अपना जनप्रतिनिधि नहीं भेज पा रहे हैं, जो चिन्ता की बात है। उन्होंने सैनी समाज के लोगों से आह्वान किया कि समाज को आज अपनी अलग पहचान बनाने के लिये वर्तमान राजनीति के बदलते स्वरूप के अनुसार बदलना होगा और इसके लिये अपने छोटे छोटे निजी स्वार्थों को त्याग कर एक मंच पर आना होगा। जब हम एक मंच पर आ जायेंगे तभी समाज का विकास होगा। कार्यक्रम में सैनी सभा के अध्यक्ष आदेश सैनी ने कहा कि वह निरन्तर सैनी समाज के उत्थान के लिये कार्य कर रहे हैं और जहां भी उन्हें मालूम चलता है कि सैनी समाज के व्यक्ति के साथ अन्याय हुआ है वहां वह समाज के व्यक्ति को न्याय देने के लिये पहुंचते हैं। कार्यक्रम को वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजनकुमार सैनी, वरिष्ठ पत्रकार मनोज सैनी, कर्म सिंह सैनी, नरेंद्र सैनी, देशराज सैनी, रकम सिंह सैनी आदि ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम में मुंशी बलबीर सैनी, इं. कर्ण सिंह सैनी, चमन लाल ठेकेदार, वेदवृत्त सैनी, कैप्टन नरेन्द्र सैनी, रविन्द्र सैनी, योगेंद्र सैनी, निर्देश सैनी, विजयपाल सैनी, तेजपाल प्रधान, ओमकार सैनी, सुखपाल सैनी, धर्म सिंह सैनी, अशोक सैनी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में डॉ. धूम सिंह सैनी ने सैनी आश्रम की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। संचालन समय सिंह सैनी ने किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि रण छौड़ सिंह गहलौत ने सैनी सभा के अध्यक्ष आदेश सैनी, मुंशी बलबीर सैनी, राजकुमार सैनी, कर्ण सिंह सैनी व कर्म सिंह सैनी को राजस्थानी पटका पहनाकर स्वागत किया।