Haridwar

हरि और हर का स्वयं सेतु है हरिद्वारः मोरारी बापू

हरिद्वार। जूना अखाडा के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद के निमंत्रण पर आयोजित राम कथा का श्रवण कराते हुए मोरारी बापू ने कहाकि
रावण वैश्विक समस्या है और हनुमान वैश्विक समाधान है। ईश्वर पानी न बनाये तो प्यास पैदा करने का अधिकार नहीं, भूख देने से पहले खुद अन्न के रुप में आ जाते हैं। हमारे जैसे संसारीओं को समस्या हो उससे पहले ही वो बंदर, सुंदर, अंदर, बाहर, भीतर, दिन, रात, प्रगट, अप्रगट समाधान बनके आ जाता हैं। जैसे अशोक वृक्ष के उपर हनुमान आ गये थे।
उन्होंने कहाकि श्री राम ने विभीषण के कहने पर समुद्र के तट पर तीन दिन अनशन किया। फिर समुद्र केतु की कथा सुनायी। यहां प्ररणतपाल, मखपाल, कुलपाल, कुटुंबपाल, धह्मपाल, नृपपाल, सेतुपाल आदि पाल संबंधित शब्द के बारे में उन्होंने बताया।
उन्होंने कहाकि हरिद्वार हरि और हर को जोड़ने का सेतु ही है।
फिर सेतुबंध रामेश्वर का स्थापन, राम रावण युध्ध, पुष्पक आरुढ हो के अयोध्या गमन, सबको एक एक को मिले और वसिष्ठ मुनि के हाथों राम को राजतिलक, सत्ता का सिंहासन खुद सत के पास आया।
हरिद्वार में जो कुछ है सब रामचरित मानस में भी है। जैसे हरिद्वार में गंगा है, पहाड है, मानस में भी कामद गिरि, विंध्यगिरि, सुमेरु, चित्रकूट आदि पहाड है, तरमगाई है, नीलधारा है, परमार्थ ही परमार्थ है, सब कुछ रामचरित मानस में है इसलिये रामचरित मानस स्वयं जंगम हरिद्वार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button