सड़कों पर कीलें, बैरिकेड्स लगे धारा 144 लागू
नई दिल्ली : एक बार फिर से किसानों के आंदोलन की दस्तक दिल्ली में होने को है। दिल्ली का कूच किसानों ने कर दिया है। कल बुधवार 13 फरवरी को किसानों के दिखबरों की मानें तो, किसान मार्च के मद्देनज़र दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर सड़कों को बंद कर दिया है। वहीँ ,टिकरी बॉर्डर पर भी बैरिकेड्स लगाए हैं। राजधानी दिल्ली के सभी बॉर्डर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।ल्ली आने की खबर है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उनको आने से रोकने के लिए खासे इंतजाम किए हैं। दिल्ली के तमाम बॉर्डर के अलावा सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर ज्यादा सख्ती बरती जाने लगी है। दिल्ली यूपी बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रविवार रात से यूपी गेट गाजीपुर लेन को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया। कौशांबी-आंनद विहार बॉर्डर पर भी बैरिकेड रख दिए गए। इस पॉइंट पर वाहन चालक एक लेन से होकर दिल्ली पहुंचे जबकि कौशांबी की इंटरनल रोड़ पर कंटेनर रखकर उसे बंद कर दिया गया।