Politics

प्रदेश सरकार से मिले 150 करोड़ का हिसाब दे मेयरः सुनील अग्रवाल

हरिद्वार। भाजपा पार्षदों ने कनखल स्थित मानव कल्याण आश्रम में बैठक कर युद्धस्तर पर सेनेटाइजर व कीटनाशक दवाओं के छिड़काव की मांग की।
बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू ने कहा कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत युद्ध स्तर पर सभी 60 वार्डों में सेनेटाइजर व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव होना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मेयर शहर की सफाई व पथ प्रकाश व्यवस्था को दुरूस्त करने में नाकाम साबित हुई हैं। अपनी विफलताओं का ठीकरा वह अधिकारियों व प्रदेश सरकार पर फोड़ती रहती हैं। धन की कमी बताने वाली मेयर को बताना होगा कि विगत ढ़ाई वर्ष में तत्कालीन शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के प्रयासों से विभिन्न मदों में मिले लगभग 150 करोड़ की राशि उन्होंने किस मद में खर्च की है? सुनील अग्रवाल गुड्डू ने कहा कि राज्य वित्त, अवस्थापना, विशेष सहायता तथा बकाया मद के भुगतान हेतु प्राप्त लगभग 150 करोड़ की भारी भरकम राशि मिलने के पश्चात भी मेयर नगर निगम का संचालन करने में पूरी तरह से विफल साबित हुई हैं। उन्हांेने कहा कि इससे साबित होता है कि उन्होंने नगर निगम के धन का दुरूपयोग किया है। नगर हित में मिली धनराशि का प्रयोग उन्होंने अपने होटल निर्माण में खर्च किया है जिसे उन्होंने दान में मिला प्रचारित किया है।
उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि आपदा के समय संसाधनांे की कमी का बहाना नहीं चलेगा। मेयर को नगर निगम के संसाधनों का प्रयोग सफाई व पथ प्रकाश व्यवस्था को दुरूस्त करने तथा सेनेटाइजर व फॉगिंग में करने के आदेश देने चाहिए।
पार्षद राधेकृष्ण शर्मा, शुभम मंदोला, पार्षद सचिन अग्रवाल, प्रशांत सैनी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक में पार्षद नितिन शर्मा माणा, राधेकृष्ण शर्मा, अनिल वशिष्ठ, विनित जौली, विकास कुमार, ललित सिंह रावत, प्रशांत सैनी, शुभम मंदोला, सचिन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button